Ambedkar Social Welfare Organization (ASWO) is a national and international NGO, not-for-profit organization engaged in social service and human welfare activities in india and world.
जैसा की आपको मालूम है कि कोरोना के चलते पुरे देश में लोक डाउन की स्थिति है जिससे सभी लोगो को बहुत परेशानियां हो रही है और इनमें परेशानी भी उन लोगो को सबसे ज्यादा हो रही है जो लोग प्रतिदिन की कमाते हैं व खाते हैं। जिनके पास अब कमाने के संसाधन नही है, ऐसे लोगो की बहुत बड़ी संख्या हमारे देश में है। इस संदर्भ में ASWO भी अपनी भूमिका निभाते हुए ASWO परिवार की तरफ से ऐसे कुछ लोगो को जो सहारनपुर जिले के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है, उनको कुछ खाने का कच्चा राशन भेजा जाना है, जिस हेतु आप सभी साथियों से विनम्र अनुरोध है कि अपनी और से जो भी साथी सहयोग करना चाहते हैं, इस नेक काम में अपना योगदान अवश्य देने की कृपा करें। इस संबंध में कृपया अपनी सहमति करें।
Ambedkar Social Welfare Organization is a national and international NGO, not-for-profit organization engaged in social service and human welfare activities in india and world.
To work towards and fight for the upliftment of the poor, weak and needy.